विकासखंड देवसर मे दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। विश्व दिव्यांग दिवस आगामी 3 दिसंबर को मनाया जाएगा जिसको लेकर विकास खंड देवसर मे संचालित सभी शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 1से 8 तक के दिव्यांग बच्चों को खेलकूद व प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 11बजे से जनपद शिक्षा केंद्र देवसर के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय कटई में आयोजित की गई जिसमें सर्व प्रथम शिक्षा की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। प्रतियोगिता में करीब 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दिव्यांग बच्चों ने जलेबी रेस,स्पून रेस,मटका फोड़,मेंहदी चित्रकला,रंगोली प्रतियोगिता  आयोजित कराया गया जिसमें प्रथम व द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को ईनाम देकर प्रोत्साहित किया गया एवं सभी बच्चों को खाने के पैकेट  दिया गया। प्रतियोगिता संपन्न कराने में मुख्य रूप से श्रीमती प्रीति, रमन पनाडिया,जे.पी.जायसवाल, एवं रेफरी के रूप में रावेंद्र कुमार सिंह, प्रेमचंद कुशवाहा, आशीष सहित समस्त जनशिक्षक उपस्थित रहे।