प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे सोमवार को राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक होगी आयोजित



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा जिले की कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराने एवं भू माफिया, अवैध जमीनो पर किये गये अतिक्रमण, अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन, खाद्य पदार्थो मे मिलावट करने वालो के साथ सराब का अवैध करोबार करने वालो के साथ ही चिटपंट्ट कंम्पनियो के विरूद्ध कार्यवाही करने वालो के साथ आम जनता के बीच भय उत्पन्न करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर राजस्व एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश विगत दिवस आयोजित बैठक के दौरान दिये गये थे। अब कलेक्टर के द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा हेतु प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे सोमवार को पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त बैठक किये जाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में उपखण्डवार की गई कार्यवाही की जानकारी ली जायेगी।