कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, डेढ़ लाख का सामान बरामद




फुटपाथ पर सामान बेंचने वाले गोमती में रखते थे सामान जहां से चोर ने कर दिया था पार, चोरी में उपयोग किया गया हाथ ठेला भी जप्त

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिगरौली। फुटपाथ पर सामान बेंचने वाले एक गोमती में अपना सामान रात में रखकर घर चले जाते थे जहां से एक शातिर चोर ने गोमती से सारा सामान पार कर दिया। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुये गनियारी इंदिरा आवास से शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग डेढ़ लाख कीमत का सामान बरामद कर लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों फरियादी दीपक पिता बनवारी गुप्ता उम्र २८ वर्ष सा. गैस फैक्ट्री रोड गनियारी द्वारा कोतवाली पहुंचकर रिपेार्ट दर्ज करायी कि फरियादी अपने भाई विजय गुप्ता, पिन्टू गुप्ता, रवि गुप्ता के साथ फुटपाथ में घड़ी, चश्मा, बेल्ट, टेपी, मोबाइल कवर, हेड फोन पर्स सहित अन्य सामग्री की दुकानदारी करके जीविकोपार्जन करते हैं और सभी लोग सामान को रात में वैढ़न के राजीव काम्पलेक्स स्थित चौपाटी में अपनी एक गोमती में रखते हैं। हमेशा की भांति हम सभी भाई अपना सामान अपनी गोमती में रखकर ताला बंद करके घर चले गये थे जब सुबह दुकान लगाने के लिए निकालने गये तो देखा की गोमती का ताला टूटा हुआ था एवं उसमें रखा सामान घडी, ६६४ पीस, बेल्ट ३०१ पीस, पर्स २४० पीस, ब्लूटूथ दस पीस, ग्लास ५५० पीस, इयर फोन १८० पीस, चार्जर १० पीस, डाटा केबल ३० पीस, मोबाइल कवर ५२० पीस, चाभी छल्ला २१ पीस, चाकू-छिलनी १६ पीस, चश्मा ४३४ पीस, बे्रसलेट २० पीस, टार्च २४ पीस, बेल्ट का बक्कल २० पीस जो की झोला में रखा था जिसकी कीमत १५०००० रूपये है अज्ञात चोर द्वारा गोमती का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर कोतवाली में अपराध धारा ४५७, ३८० भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर देवेश कुमार पाठक एवं थाना प्रभारी वैढ़न निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय को उक्त घटना की पतासाजी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया। कोतवाली प्रभारी द्वारा उक्त घटना की पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी जिसमें आरोपी अजय उर्फ अज्जू लखेरा पिता शिवबर्मन लखेरा उम्र २४ वर्ष निवासी इंदिरा आवास कालोनी गनियारी थाना वैढ़न जिला सिंगरौली के कब्जे से चोरी किया गया उक्त सामान कीमती डेढ़ लाख एवं सामान ढोने मं उपयेाग किया गया हाथ ठेला बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। 

उक्त कार्यवाही में नपुअ. देवेश पाठक, निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, उनि संदीप नामदेव, सउनि पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, अमित द्विवेदी, प्रआर पंकज सिंह चौहान, आर. जीतेन्द्र सेंगर, अभिमन्यू, महेश पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।