अवैध मिट्टी/मुरूम का उत्खनन परिवहन करते चार हाइवा व एक पी.सी. मशीन जप्त



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध रूप से मिट्टी मुरूम का परिवहन करते चार हाइवा व एक पीसी मशीन को खनिज विभाग द्वारा जप्त किया गया है। 

खनिज विभाग द्वारा अचानक छापामार कार्रवाई करते हुए बलियरी में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध  मिट्टी/मुरूम का उत्खनन/परिवहन करते रंगे हाथ धरदबोचा।खनिज विभाग के प्रभारी ए.के. राय के निर्देश पर खनिज निरीक्षक कपिल मुनि शुक्ला व उनकी टीम ने दिया इस छापामार कार्रवाई को अंजाम।खनिज विभाग ने इस कार्रवाई में चार हाईवा व एक पी०सी० मशीन को जप्त कर बैढ़न कोतवाली में सुरक्षार्थ खड़ा कराया।