पंचायत चुनाव को लेकर उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा ने ली समीक्षा बैठक



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पंचायत चुनाव को लेकर उप. पुलिस महानिरिक्षक रीवा क्षेत्र द्वारा जिलेभर के अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों की ली गई समीक्षा बैठक. बैठक के दौरान उप. पुलिस महानिरिक्षक रीवा ने कहा कि सभी लोग पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दे।सभी थानों के प्रभारी पंचायत चुनाव के मद्देनज़र ग्राम पंचायतों में कड़ी नज़र रखें इस दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक  रीवा ने कहा  सीएम हेल्पलाइन की 100 से 300 दिवस से लंबित शिकायतों का तत्परतापूर्वक निराकरण करें।

उन्होने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए शराब, गांजा, इत्यादि नशों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। वर्षान्त अवधि को देखते हुए थानों के लंबित अपराधों के निकाल और चालान पेश किए जाने पर विशेष ध्यान रखें। इस दौरान ज़िले के समस्त थाना प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी चौकी प्रभारी एवं समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।