तमाम कंपनियां होने के बावजूद दर-दर ठोकर खाने को मजबूर है सिंगरौली का बेरोजगार: आप जिलाध्यक्ष

 


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस पार्टी दोनों मिलकर सिंगरौली जिला को पूरी तरह से बारी-बारी लूट लिए और जो बचा है अभी भी लूट रहे हैं,आज सिंगरौली की जनता बेरोजगारी की मार झेल रही है देखा जाए तो आज सिंगरौली में विस्थापन सड़क दुर्घटना अस्पताल प्रदूषण आवागमन के साधन रेलवे हो या हवाई सुविधा धान खरीदी,बिक्री एवं खाद ख़रीदी में किसानों की लंबी लाइन जैसे तमाम गंभीर मुद्दों से सिंगरौली की जनता आज जूझ रही है भाजपा और कांग्रेस पार्टी अपनी अपनी सत्ता के चक्कर में लगे रहते हैं इन दोनों पार्टियों ने कभी भी सिंगरौली के गंभीर मुद्दों की आवाज को कभी नहीं उठाये सिंगरौली में सत्ताधारी नेता एवं विपक्ष के नेता कभी भी गरीब मजदूरों की आवाज नहीं उठाई तमाम प्रकार की सिंगरौली में कंपनियों को रहते हुए भी आज सिंगरौली के युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं आउटसोर्सिंग कंपनियों में इंजीनियरिंग किए हुए छात्रों को भी एक एक लाख रुपये देकर नौकरी के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है लेकिन उसमें भी हमारे सिंगरौली की युवाओं को नौकरी नसीब नही हो रही है यह सिंगरौली की बहुत बड़ी दुर्भाग्य है और इसकी जिम्मेदार पूरी तरह से भाजपा और कांग्रेस पार्टी है क्योंकि प्रदेश से लेकर केंद्र तक बारी बारी से भाजपा और कांग्रेस ने राज किया है लेकिन सिंगरौली के ऊपर किसी भी प्रकार का कभी ध्यान नहीं दिए इन दोनों पार्टियों की जब भी सरकार आई तो सिर्फ और सिर्फ सिंगरौली को लूटने के लिए अग्रसर रहें, भाजपा हो या कांग्रेस हमेशा जनता के साथ छलावा किया है अपने वादे से हमेशा यह मुकरे हैं लेकिन सिंगरौली की जनता अब समझ चुकी है कि और अब इन पार्टियों को सबक सिखाने का समय आ गया है और निश्चित ही समय आने पर सिंगरौली की जनता इन भ्रष्ट पार्टियों को सबक सिखाएंगे और अपना अधिकार पाने के लिए एक अच्छे नेतृत्व को चुनेंगे ताकि सिंगरौली की इन सभी गंभीर मुद्दों से से निजात मिल सके।