एनटीपीसी शक्तिनगर में एफजीडी एब्जार्बर का किया गया उद्घाटन

 



शक्तिनगर(सोनभद्र)। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में मुख्य महाप्रबंधक बसुराज गोस्वामी द्वारा एफजीडी एब्जॉर्बर 2ए इरेक्शन का उद्घाटन किया गया। एनटीपीसी सिंगरौली में पर्यावरण संरक्षण उपायों को लागू करने एवं सल्फर डाइऑक्साइड (एसओएक्स) के उत्सर्जन को कम करने के लिए फ्लू-गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) सिस्टम स्थापित किया जा रहा है, जिसके तहत कुल तीन एफजीडी चिमनियां स्थापित की जा रही हैं एवं निकट भविष्य में इसका काम पूर्ण हो जाएगा। वातावरण में SO2 के उत्सर्जन को कम करने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए एनटीपीसी सिंगरौली का यह महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण),विनय कुमार अवस्थी, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं),जितेंद्र पल सिंह, अपर महाप्रबंधक (पी अँड एस ),एच एन सिंह अपर महाप्रबंधक ( प्रोजेक्ट कन्स्ट्रकशन),समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे ।