चाचा नेहरू पार्क के ओपेन जिम में उमड़ रही युवाओं की भीड़





काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,,सिंगरौली।शर्दियों के मौसम में एक्सरसाईज करने का अलग ही मजा है। शर्दियों में अधिकांश लोग सुबह-सुबह एक्सरसाईज करने पार्कों में पहुंचते हैं। मुख्यालय के राजमाता चूनकुमार स्टेडियम में सामने बने चाचा नेहरू बाल उद्यान में इन दिनों नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा  ओपेन जिम की स्थापना की गयी है। ओपेन जिम में एक्सरसाइज करने के लिए लगभग दर्जन भर इंस्ट्रूमेंट लगे हैं जिनमा लाभ युवाओं द्वारा इन दिनों खूब उठाया जा रहा है। कहा गया है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। प्रतिदिन व्यायाम व शारीरिक क्रियाएं करने से शरीर स्वस्थ एवं तंदरुस्त बना रहता है। इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। युवाओं को जिम की काफी जरूरत है। वैसे तो सिंगरौली जिले में जिम का क्रेज इनदिनों काफी बढ़ गया है। जिले में दर्जनों प्राइवेट जिम संचालित किये जा रहे हैं परन्तु जो लोग रोजाना नहीं जा पाते उनके लिए हर महीने पैसे देना वाजिब नहीं लगता। ऐसे में नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा स्थापित ओपेन जिम ऐसे लोगों के एिल मुफीद स्थान बन गया है।  यहां पर युवा कसरत करके अपने शरीर को स्वस्थ बना रहे हैं। आज के युग में स्वास्थ्य को सही रखने के लिए व्यायाम अति आवश्यक है। 

कोरोना काल की पहली लहर व दूसरी लहर में लम्बे समय तक पार्क बंद रहे। दूसरी लहर के बाद जिस तरह से कोरोना से लोगों ने राहत की सांस ली उसके साथ ही पार्क, जिम पुन: प्रारंभ तो हुये परन्तु अब कोरोना की तीसरी लहर रंग में भंड डालने फिर वापस आ रही है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में कोरोना के नये वैरियेंट ओमिक्रान की भी आज एंट्री हो गयी है। मध्य प्रदेश में आठ कोरोना संक्रमितों में ओमिक्रान पाया गया। कोरोना की तीसरी लहर तथा ओमिक्रान के फैलाव को रोकने के लिए लोगों को आवश्यक रूपसे सावधानी बरने की आवश्यकता है।