रिहंद स्टेशन के सेवानिवृत्त हुये कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई



काल चिंतन संवाददाता

रिहंदनगर,सोनभद्र।  एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में कार्यरत छ: कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शुक्रवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) श्री देबब्रत पॉल ने सेवानिवृत कर्मचारियों को अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री पॉल ने सेवानिवृत कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उन सभी का अभिनंदन किया । अपने संबोधन के दौरान श्री पॉल ने उनकी सेवाओं की तारीफ करते हुए उनके बेहतर भविष्य के लिए कामना की । इसके पूर्व एसोसिएशन एवं विभिन्न यूनियन के पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को माल्यार्पण किया । सेवानिवृत कर्मचारियों में अपर महाप्रबंधक (बीई) श्री कौशलेश दुबे, उपमहाप्रबंधक (एमजीआर) श्री अनिल कुमार सिंह, सहायक प्रबन्धक (ईएमडी) श्री गिरधारी प्रसाद, अभियंता (ऑपरेशन) श्री श्रीपति ओझा, सब ऑफिसर (मेडिकल) श्री राम मनोहर, टेकनीशियन (स्टोर्स) श्री राम दास ने अपने-अपने संबोधन के जरिए रिहंद परियोजना में बिताए गए अपने कार्यकाल एवं अनुभव  को प्रेक्षागृह में उपस्थित लोगों के समक्ष बाँटे ।  इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री एके चट्टोपाध्याय , महाप्रबंधक (टीएस) श्री एस श्रीकृष्णा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री एके पपनेजा, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) श्री एम रमेश, (सीएमओ) श्रीमति रेनु सक्सेना के साथ-साथ यूनियन व एशोसिएशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक (नैगम संचार) शिक्षा गुप्ता ने किया ।