पीएम आवास के नाम पर ठगी करने वाला अब भी पकड़ से दूर



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ननि का कर्मचारी बनकर दो लाख रूपये की ठगी कर फरार विकास जायसवाल अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। बताया जाता है कि बीते महीने एक महिला से आवास दिलाने के नाम पर ₹200000 की ठगी कर ली गई थी। दरअसल मंजू नाम की एक महिला ने विकास जायसवाल नाम के कथित कर्मचारी के द्वारा ली गई राशि की शिकायत की थी। महिला ने आरोप लगाया है कि उसे ₹200000 सिर्फ मकान दिलाने के एवज में ले लिए गए और उसका पता नहीं है। मकान एलॉट नही होने पर अब वह नगर निगम के चक्कर लगा रही है जहां उसे ठगे जाने का एहसास हुआ इस मामले में अधिकारियों ने महिला को एफ आई आर कराने की सलाह दी है। इस मामले में अधिकारियों का कहना था कि यह सच है कि कुछ लोगों को जिन्हें लाटरी में आवास मिला था और उन्हें दो लाख की पूरी रकम की अदायगी नही की गई थी। उनसे पूरी रकम को भरने के लिए बोला जा रहा है लेकिन वेटिंग में आवास प्राप्त करने वाले ऐसे लोगों को आवास एलाइनमेंट के नाम पर कहीं भी कोई रकम जमा कराने के लिए नहीं कहां गया है अत: ऐसे लोगों से सावधान रहें।