हेलीकाप्टर हादसे में सपत्निक शहीद सीडीएस श्री रावत सहित दिवंगत जवानों को विहिप/बजरंग दल द्वारा दी गयी श्रद्धांजलि
काल चिंतन संवाददाता,
बड़गड़,सिंगरौली। विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल जिला सिंगरौली माडा़ प्रखंड द्वारा जानकी निवास कर्यालय में भारत देश के पहले सीडीएस तीनों सेना के प्रमुख जर्नल विपिन सिंह रावत जी,उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका सिंह रावत रानीसा जी एवं भारतीय सेना के 11जवानों को विश्व हिन्दु परिषाद बजरंग दल द्वारा दीप प्रज्वलित, पुष्प अर्पण कर, दो मिनट का मौन रखकर देश के लिए शहीद हुए सभी अमर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।