गन्नई पटवारी को रिश्वत देने के बाद भी नहीं हुआ नामांतरण, कलेक्टर से की शिकायत
काल चिंतन संवाददाता
सरई,सिंगरौली। जिले के सरई तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का क्षेत्र गन्नई के निवासी प्रभाशंकर गुप्ता ने कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर फरियाद लगायी कि पटवारी हल्का गन्नई द्वारा जमीन का नामांतरण करने की एवज में पांच हजार रूपये लिये गये परन्तु लगभग पाँच महीने बीत जाने के बाद भी नामांतरण नहीं हुआ। पड़ित ने कलेक्टर सिंगरौली को शिकायती पत्र सौंपते हुये कहा है कि पटवारी गन्नई द्वारा ली गयी पांच हजार की रिश्वत वापस दिलाई जाया व प्रार्थी के जमीन का नामात्रण कराया जाय, जमीन के नामांतरण व बटवारा के लिए गन्नई के पटवारी शालिकराम साकेत को मैने ₹5000 दिया था लेकिन आज पांच माह बीत जाने के बाद भी पटवारी के द्वारा मेरा काम नहीं किया गया। इस संबंध में जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा का कहना है कि मैंने देवसर एसडीएम को इस मामले पर जांच कर पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दिया है।