आज आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान में सभी अधिकारी प्रात: 8 बजे तक अपने अपने केन्द्रो मे पहुचे:-कलेक्टर
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान में प्रात: 8 बजे निर्धारित केन्द्रो पर पहुचने हेतु सभी उपखण्ड अधिकारियो, बी.एम.ओ, सेक्टर आफिसरो,आर.आर.टीम को निर्देश दिये है। विदित हो कि आज आयोजित होने वाला टीकाकरण महाअभियान नगरीय क्षेत्र के साथ साथ सभी ग्राम पंचायतो मे निर्धारित किये केन्द्रो पर आयोजित होगा। कलेक्टर ने जिले के नागरिको से इस आशय की अपील की है कि जिनका प्रथम डोज का समय पूर्ण हो गया वे अपने दूसरे डोज के टीकाकरण अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुचकर अपना टीकाकरण अवश्य कराये। उन्होने आग्रह किया है कि मास्क अनिवार्य रूप से लागकर ही घर से बाहर निकले। उन्होने पंचायत स्तर, ब्लाक स्तर, जिला स्तर पर गठित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यो से आपेक्षा किया है कि जो नागरिक अभी भी टीकाकरण करण से वंचित है उनका अनिवार्य रूप टीकाकरण हेतु सहयोग प्रदान करे ताकि कोरोना के तीसरी लहर को जिले मे आने से रोका जा सके।