8 वाहन बालू के अवैध खनन परिवहन में धराए



चोपन /सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीतापुर करगरा में कल बीते शाम लगभग 6:00 बजे थाना प्रभारी निरीक्षक केके सिंह पोलिंग बूथ के आगामी विधानसभा के लिए प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने गए थे कि रास्ते में बालू लादकर छ टिपर और दो ट्रैक्टर खड़ी थी मौके पर पहुंचकर गाड़ियों से कागजात के लिए पूछताछ की तो मामला संदिग्ध लगने पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा खनिज विभाग व वन विभाग को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची खनिज विभाग की टीम ने थाना प्रभारी निरीक्षक को लिखित तहरीर में छ टिपर और दो ट्रैक्टर सहीत कुल आठ वाहनों पर मुकदमा अपराध संख्या315/21 धारा 379,411 आई पी सी व खान खनिज अधिनियम वन अधिनियम लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत अज्ञात वाहन स्वामी व अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया।