चार शिफ्टो में देर रात्रि तक किया गया 76 महिलाओं का सफल ऑपरेशन



काल चिंतन संवाददाता,

सीधी। जिला चिकित्सालय सीधी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इंद्रजीत गुप्ता सीधी के निर्देशानुसार एवं उनके मार्गदर्शन में विगत दिनाँक 13.12.2021को डॉ. श्रीमती मंजु सिंह सीनियर गायनोलॉजिस्ट एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन द्वारा अपने सहयोगी स्टाफ के साथ  लेप्रोस्कोपिक नशबंदी शिविर में 76 औरतों का लेप्रोस्कोपिक पद्धति द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया आपको बता दें कि ऑपरेशन्स की ताजा स्थिति के अनुसार विगत दिवस जिले के अमिलिया सिहावल ब्लॉक अंतर्गत आने वाले सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में वहां के कर्तव्यनिष्ठ डॉक्टर्स  बीईई तथा एवं जुझारू कर्मठ कार्यकर्ताओं के अथक सहयोग से ऑपरेशन किया गया जिसमें लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विगत दिवस 76 लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन यानी पौन सैकड़ा से ज्यादा सफल ऑपरेशन्स डॉ.श्रीमती मंजू सिंह द्वारा अपनी सर्जीकल टीम के साथ चार चरणों समय  तीन बजे सायं, से 11 बजे रात्री के बीच किया गया जहां मरीजों की उत्तम देखभाल स्वास्थ्य व्यवस्था वहाँ के स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम ने बड़े ही उत्साह एवं लगन से कार्य को अंजाम दिया गया अभी तक सिहावल क्षेत्र से जिले में सर्वाधिक ऑपरेशन किए जाने का रिकॉर्ड, डॉ.श्रीमती मंजू सिंह सीनियर गायनोलॉजिस्ट एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन द्वारा, किये गए हैं जो रिकॉर्ड डॉक्टर श्रीमती मंजू के नाम है आपको बताते चलें कि अभी तक सबसे बड़े और एक कैम्प में सबसे ज्यादा ऑपेरशन का भी रिकॉर्ड सिहावल क्षेत्र का है मिली जानकारी के अनुसार अभी तक सिगरौली जिले में सीधी जिले से कम ही ऑपरेशन्स हो पाए है, जानकारों की माने तो सिंगरौली जिले में भी ऑपरेशन किए जाने में  वहाँ भी अब तेजी आई है, पर अभी सीधी जिले का रिकॉर्ड सिंगरौली जिले से हाई है कम सुविधाओं एवं  स्टाफ की कमी के बावजूद सीधी का कार्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आई. जी.गुप्ता सीधी के मुख्य मार्गदर्शन एवं डॉक्टरों की टीम के निर्देशन में संतोषजनक ऑपरेशन किए जा रहे हैं जो अपने आप में एक अनूठी मिसाल है वहीं डॉ श्रीमती मंजू सिंह ने अपने पूरे स्टाफ को इस सफलतम ऑपरेशन करवाई में किए जाने सहयोग पर जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है. 

बी.पी.सिंह की रिपोर्ट।