7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जायेगा। पूरे भारत में झण्डा दिवस भारतीय सेनाओं के भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिये निधि एकत्रित करने के लिये मनाया जाता है। यह स्मरणोत्सव देश की जनता की तरफ से भारतीय सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के अलावा यह विश्वास दिलाता है कि सैनिकों एवं उनके परिवारों की जिम्मेदारी देश की जनता की है। राज्य शासन द्वारा प्रत्येक जिले के लिये इस महत्वपूर्ण कार्य के लिये लक्ष्य राशि निर्धारित की जाती है। सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक दान राशि देकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस को सफल बनायें। दान में दी गई राशि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 297 (2) के अंतर्गत आयकर से मुक्त है।