आज जिले के ३६० केन्द्रों पर टीकाकरण महाअभियान, 60 हजार व्यक्तियो के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर  राजीव रंजन मीना ने 8 दिसम्बर को जिले मे आयोजित हो रहे कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के टीकाकरण महाअभियान के संबंध मे धर्मगुरूओ बालेटियरो की विगत दिवस बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि जिले मे द्वितीय डोज के महाअभियान के लिए 60 हजार व्यक्तियो का टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए सभी नोडल अधिकारी एवं टीकाकरण में लगे कर्मचारी वार्ड प्रभारी, आगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, बालेटियर, अपने अपने क्षेत्रो में व्यापक रूप से डोर टू डोर पहुचकर दूसरे डोज के टीकाकरण हेतु सूची अनुसार लोगो को पीला चावल भेट कर टीकाकरण के लिए आमंत्रित करे।उन्होने निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्रो मे गठित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यो से सम्पर्क कर व्यापक रूप से सूची अनुसार दर्ज व्यक्तियो का टीकाकरण कराये जाने हेतु प्रचार प्रसार कराये।

    कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी 360 केन्द्रो पर टीकाकरण महाअभियान 8 दिसम्बर  को सुबह 7:30 बजे से प्रारंभ होगा। उन्होने बताया कि महाअभियान के दौरान टीकाकरण का कार्य जिले की सभी ग्राम पंचायतो सहित नगर निगम के सभी वार्डो मे किया जायेगा। उन्होने कहा कि निर्धारित केन्द्रो पर मुख्य अतिथियो से दीप प्रज्जवलन कराकर टीकाकरण का शुभारंभ करायें। कलेक्टर ने बैठक मे उपस्थित धर्मगुरूओ एवं टीकाकरण कार्य मे लगे वालेटियरो को संबोधित करते हुये कहा कि कोरोनो की तीसरी लहर से बचाव हेतु वैक्सीन का दोनो डोज लगवाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि अभी दूसरे डोज जिले शत प्रतिषत टीकाकरण नही पाया है आप सब के सहयोग से 25 दिसम्बर टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना है। उन्होने व्हीसी के माध्यम से जुड़े एनसीएल, एनटीपीसी सहित अन्य औद्योगिक ईकाइयो के अधिकारियो को निर्देश दिये अपने अपने परियोजनाओ मे शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करे। उन्होने निर्देश दिया कि दिसम्बर माह का वेतन दोनो डोज की वैक्सीन लगवाने के बाद ही करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, जन अभियान परिषद के राजकुमार विश्वकर्मा, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित धर्मगुरू उपस्थित रहे।