बैतूल में बस-ट्रक में भीषण भिड़ंत: बस ड्राइवर समेत 6 की मौत, 16 यात्री घायल



बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 6 की मौत हो गई और 16 घायल हो गए। बैतूल के मलताई के पास बस और ट्रक की आमने सामने से भिड़ंत हो गई जिसमें बस ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौत हो गई। 16 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया इनमें से कुछ को जिला अस्पताल रेफर किया गया।बैतूल के प्रभात पट्टन से मुलताई की तरफ जा रही बस को मुलताई से मक्का लेकर महाराष्ट्र जा रहे ट्रक ने नरखेड़ के पास टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस मौके पर पलट गई और आगे जाकर ट्रक भी पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस के अलावा स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए रेस्क्यू कर बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया। घायल यात्रियों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल भेजा गया।बताया जा रहा है कि छोटी निजी यात्री बस में 25 यात्री सवार थे। यात्रियों की मौत हो गई। कुछ यात्रियों की मौके पर मौत हुई। कुछ यात्रियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ड्राइवर को इलाज के लिए नागपुर ले जाया जा रहा था, जहां उसकी रास्ते में मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल और मुलताई अस्पताल पहुंचे। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। पुलिस ने शवों को निकाल कर मुलताई भेज दिया है। मृतकों में बस ड्राइवर शेख रशीद ,छाया देवीदास पाटिल,सुनील पिपर्दे ओर भीमराव,समेत सामने बैठे यात्रियों की मौत की हो गई है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।