इंटों के ढेर से जा टकराई स्विफ्ट डिजायर,कार सवार 5 लोगों की मौत



गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम जिले में भयानक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. स्विफ्ट डिजायर में सवार 5 लोगों की मौत हुई है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे पड़ी ईंटों से टकराने से दर्दनाक हादसा पेश आया है. कार में कुल छह लोग सवार थे. सभी किसी निजी अस्पताल के कर्मचारी थे और ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे थे. इस दौरान साढराणा से पटौदी जाने वाले सड़क मार्ग पर हादसे का शिकार हो गए. हादसा इतना खतरनाक था कि स्विफ्ट डिजायर के परखच्चे उड़ गए हैं. सेक्टर 93 पुलिस पोस्ट इलाके में देर रात 2 से 3 बजे के बीच  हादसा हुआ है.पुलिस ने बताया कि गाड़ी का नंबर महेंद्रगढ़ के कनीना क्षेत्र के एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है. हालांकि, मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिए हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि ये लोग किसी निजी अस्पताल के कर्मी लग रहे हैं. पुलिस सभी लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.