दिन भर काम करने के बाद अटेंड करनी है पार्टी? सिर्फ 5 मिनट में यूं दिखें फ्रेश



नई दिल्ली। अकसर वीक डेज में होने वाली पार्टियां थकावट भरी होती हैं। दिनभर काम करने के बाद किसी पार्टी में जाना काफी परेशान कर देने वाला होता है। साथ ही अगर आप मन बना भी लें तो आपका थका हुआ चेहरा हर किसी को साफ दिखाई देता है। इस तरह के थकावट भरे चेहरे के साथ पार्टी में एंजॉय करना काफी मुश्किल होता है। इस चेहरे पर कितना भी मेकअप क्यों न कर लिया जाए,लेकिन ये वैसा का वैसा ही दिखाई देता है। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ आसान टिप्स के बारे में जिसकी मदद से आप अपने चेहरे को फ्रेश लुक दे सकते हैं। 

गुलाब जल का करें इस्तेमाल: सबसे पहले गुलाब जल से चेहरे को साफ करें। ये काफी ज्यादा हाइड्रेटिंग होता है और इसमें स्किन को ग्लोइंग बनाने की गजब क्वालिटी भी होती हैं। इसके लिए आपको कुछ खास मेहनत भी नहीं करनी होती, आपको बस एक कॉटन बॉल को गुलाब जल में डुबोना है और फिर उससे पूरे चेहरे को साफ करना है। ऐसा करने से चेहरा फ्रेश दिखेगा। साथ ही ये दिमाग में हैप्पी हार्मोन को रिलीज कर आपके मूड को भी बेहतर बनाने में मदद करेगा।

फेस पैक: चेहरे को साफ करने के बाद आप शहद से बना फेस पैक लगाएं। इससे हल्की सी मजास करें और कुछ देर के लिए रहने दें। इसमें विटामिन बी और सी होता है, जो स्किन को न्यूट्रिशन्स देता है। इसे ठंडे पानी से साफ करें और फ्रेश फील करें। 

मसाज : चेहरे को सॉफ्ट बनाने के लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये स्किन को मॉइश्चराइज करेगा। इसमें एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है। इसके लिए हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। माथे, जॉलाइम और नाक के ब्रीज पर ज्यादा दबाव डालें।