रोजगार मेले में 443 युवाओ का हुआ प्रारंभिक चयन



1081 युवाओ ने कराया अपना पंजीयन

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देशन मे नगरीय क्षेत्र में रोजगार मेले का आयोजन कल्याण मण्डप अमलोरी परियोजना में आज आयोजित हुआ। जिसमें जिले मे कार्यरत विभिन्न कंम्पनियो द्वारा अपना स्टाल लगाकर युवाओ से आवेदन प्राप्त किये गये। आयोजित मेले के दौरान 1081 युवाओ के द्वारा अपना पंजीयन कराया गया जिसमें 1044 पुरूष एवं 37 महिला अभ्यार्थियो के आवेदन प्राप्त हुये। रोजागर मेले मे ही 443 अभ्यर्थियो का प्रारंभिक चयन किया गया। शेष बचे आवेदनो पर कार्यवाही शीघ्र की जायेगी रोजगार मेले के प्रारंभ के पूर्व कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा उपस्थित कंम्पनियो के प्रतिनिधियो को निर्देश दिये गये कि अधिक से अधिक अभ्यार्थियो को रोजगार के मुख्यधारा से जोड़े एवं आये हुये अभ्यार्थियो को अपनी सुभकमना दी। वही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय के द्वारा भी उपस्थित कम्पनियो के प्रतिनिधियो को आवष्यक दिशा निर्देश दिये गये। रोजगार मेले में अमलोरी परियोजना के अधिकारी बी.के त्रिपाठी, महाप्रंधक उद्योग एस.आर मंसूरी, उपायुक्त वित्त नगर निगम सत्यम मिश्रा, रोजगार अधिकारी संजीव सिंह, आईटीआई से एम.एस चौहान सहित इस कार्य मे लगे कर्मचारियो का संक्रिय योगदान रहा।