अलवर में 44 हजार एसी आग से जले, 16 घंटे में 225 फायर ब्रिगेड से आग पर पाया काबू, करोड़ों का नुकसान



अलवर.राजस्थान के अलवर के नीमराणा इंडस्ट्रियल एरिया में डाइकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के वेयर हाउस में सोमवार देर रात आग लग गई. आग इतनी बेकाबू हो गई कि कई फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया. गोदाम में करीब 44 हजार एयर कंडिशनर थे, जो जल गए हैं. आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से अधिकृत जानकारी नहीं मिली है.पुलिस ने बताया कि गश्त कर रही पुलिस टीम को आग लगने का पता लगा. कंपनी की ओर से कंट्रोल रूम पर आग लगने की सूचना दी गई थी. इसके बाद स्थानीय फायर ब्रिगेड आग बुझाने पहुंची. तब तक आग बेकाबू हो गई थी. आसपास की कई जगहों से फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में लगाया गया. फिर भी आग कई घंटों तक काबू में नहीं आ सकी थी. दोपहर साढ़े 12 बजे तक आग पर काबू पाया गया. अभी गोदाम में कई जगह धुआं निकल रहा है. आग बुझाने के लिए 15 फायर ब्रिगेड बुझाने में लगी हुई थी. सभी फायर ब्रिगेड 200 से ज्यादा फेरे किए थे.

रात 12 बजे कलेक्टर-एसपी पहुंचे: नीमराणा इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ी आगजनी की सूचना मिलने पर रात करीब 12 बजे कलेक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा और एसपी राममूर्ति जोशी मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने अतिरिक्त फायर ब्रिगेड लगाकर आग बुझाने के निर्देश दिए गए, लेकिन आग बेकाबू थी. गोदाम लगभग पूरा जल चुका है. मौके पर एसडीएम मुकट सिंह व थानाधिकारी सुरेंद्र शेखावत सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी थे.

न मजदूर, न आग बुझाने के इंतजाम: बताया गया है कि गोदाम में न मजदूर थे, न आ बुझाने के पूरे इंतजाम थे. इस कारण जब तक पता चला, तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी. दमकलें पहुंची तब तक पूरे गोदाम में आग लग चुकी थी. आग की लपटें कई किमी दूर से दिखाई दे रही थी.