एनसीएल की 33वीं अंतरक्षेत्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 निगाही में हुई सम्पन्न




टीम जयंत ने अपने नाम किया खिताब, दूधीचुआ रहा रनर-अप

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के निगाही क्षेत्र में चार दिवसीय अंतर्क्षेत्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 सम्पन्न हुई । 29 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में ओपेन, वेटरन  व सुपर वेटरन श्रेणियों में मैच खेले गए। इस वर्ष की चैम्पियनशिप की विशेषता यह रही कि प्रथम बार प्रतियोगिता में अंतर्क्षेत्रीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,जिसमें कंपनी की विभिन्न परियोजना एवं इकाइयों की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर महाप्रबंधक(निगाही) श्री हरीश दुहान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे ।  श्री दुहान ने सभी विजेता, उप-विजेता व प्रतिभागी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस दौरान कंपनी जेसीसी सदस्य बीएमएस से श्री पीके सिंह, सीएमएस प्रतिनिधि श्री आर सी प्रसाद, आरसीएसएस से श्री बी एस बिष्ट तथा सीएमओएआई के महासचिव श्री सर्वेश सिंह उपस्थित रहे ।  एनसीएल खेल प्रमोशन बोर्ड से  श्री डी पी दुबे- बीकेएसएस, श्री विजय कुमार, सीएमएस व श्री  सुधीर कुमार नेगी, आरसीएसएस से उपस्थित रहे। 

पुरुष एकल प्रतियोगिता में जयंत से मनीष विश्वकर्मा ने बाज़ी मारी तथा दूधीचुआ से एस थापा रनर अप रहे ।  वहीं पुरुष डबल्स में विपिन कालरा(सीडबल्यूएस) व मुख्यालय से डीएन तिवारी की टीम ने बाज़ी मारी।  महिला एकल प्रतियोगिता में मुख्यालय से मोनोदीपा डे विजेता रहीं व जयंत से निकिताशू रनर अप रही। महिला डबल्स में मुख्यालय से अनीता ओझा व मोनोदीपा डे की टीम ने बाज़ी मारी। 45 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियों के वेटरन एकल में दूधीचुआ से एस के वर्मा ने खिताब जीता व मुख्यालय से अमित दास रनर अप रहे  ।  वहीं वेटरन डबल्स में दूधीचुआ से राजीव चोपड़ा व जयंत से डी बी शेट्टी की टीम ने बाज़ी मारी। 55 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियों के वेटरन एकल में दूधीचुआ से बिसन सिंह व ब्लॉक बी के आरके सिंह की टीम ने बाज़ी मारी। वहीं टीम चैम्पियनशिप में जयंत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप को अपने नाम किया व दूधीचुआ की टीम रनर अप रही। गौरतलब है कि एनसीएल में कर्मियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए खेल संस्कृति को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है 7 इसी के तहत कंपनी में विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाता है और साथ ही खेल के आधारभूत ढांचे को भी लगातार बेहतर किया जा रहा है।