जिले के 325 टीकाकरण केन्द्रो मे टीकाकरण महाअभियान आज




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने 22 दिसम्बर को जिले मे आयोजित हो रहे कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के टीकाकरण महाअभियान के संबंध मे नोडल अधिकारियो एवं टीकाकरण कार्य मे लगे कर्मचारियो बालेटियरो की बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि जिले मे द्वितीय डोज के महाअभियान टीकाकरण से छूटे व्यक्तियो का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाये। जिसके लिए सभी नोडल अधिकारी एवं टीकाकरण में लगे कर्मचारी वार्ड प्रभारी, आगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, बालेटियर, अपने अपने क्षेत्रो में व्यापक रूप से डोर टू डोर पहुचकर दूसरे डोज के टीकाकरण हेतु सूची अनुसार लोगो को पीला चावल भेट कर टीकाकरण के लिए आमंत्रित करे।उन्होने निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्रो मे गठित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यो से सम्पर्क कर व्यापक रूप से सूची अनुसार दर्ज व्यक्तियो का टीकाकरण कराये जाने हेतु प्रचार प्रसार कराये।कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी 325 केन्द्रो पर टीकाकरण महाअभियान 22 दिसम्बर  को सुबह 7:30 बजे से प्रारंभ होगा। उन्होने बताया कि महाअभियान के दौरान टीकाकरण का कार्य जिले की सभी ग्राम पंचायतो सहित नगर निगम के सभी वार्डो मे किया जायेगा। उन्होने कहा कि टीकाकरण केन्द्रो मे टीकाकरण का कार्य निर्धारित समय पर शुरू कर दिया जाये।