माफ हुई बिजली बिल की जबरन वसूली के खिलाफ 24 दिसम्बर को हनुमानगढ़ में किसान एकता संघ करेगा जंगी प्रदर्शन- गंगा पाण्डेय



काल चिंतन संवाददाता

देवसर,सिंगरौली । किसान एकता संघ म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष गंगा प्रसाद पाण्डेय ने जारी अपने प्रेस नोट में बताया है कि पिछले करोना काल में 2020 के जुलाई अगस्त के महीने का बिजली बिल मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्थगित किया गया था जिसे अब बिजली विभाग के अफसरों द्वारा जबरन वसूला जा रहा है।इतना ही नहीं बल्कि उसमें भी जुर्माना लगा कर बेधड़क बसूली की जा रहीं है।दरअसल माफ हुई बिजली बिल की वसूली की वजह से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।अत: माफ हुई बिजली बिल के वसूली को अतिशीघ्र रोका जाये।आगे उन्होंने बताया कि गुलाब सागर की महान नहरों में पानी छोड़ने पर भारी मात्रा में शीपेज का पानी किसानों के खेतों में भर जाता है जिससे किसान गेहूं या अन्य फसल नहीं पाते‌ हैं। ऐसी नहरें रामपुर नैकिन तहसील के बेल्दह बोकरो नौसा खैरा कनकटी झगरी खड्डी मौरा भुइयां डो्ल आदि कई गाँवों में हैं। जिसे विभाग जानते हुए भी नहीं ठीक करा रहा है और किसानों की लाखों एकड़ जमीन बर्बाद हो रही है और शासन ध्यान नहीं दे रहा है।इन्हीं तानाशाही रवैया के कारण किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष गंगा प्रसाद पाण्डेय ने आज कलेक्टर सीधी को इस आशय का ज्ञापन दिया है यदि समय पर काम नहीं शुरू किया गया तो दिनांक 24/12/2021 को 11 बजे से 4 बजे तक ग्राम हनुमानगढ़ साप्ताहिक बाजार में आन्दोलन प्रदर्शन किया जायेगा।