राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग स्पर्धा 21 दिसम्बर से पुणे में
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। वाको इंडिया कैडेट्स एंड जूनियर्स नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 21 से 25 दिसंबर को बॉक्सिंग हॉल, श्री छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीड़ा संकुल, बालेवाड़ी स्टेडियम, पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित किया जाएगा। पूरे भारत में विभिन्न राज्यों से इस चैंपियनशिप में एक हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेने जा रहे हैं। प्रतिभागियों, प्रतिनिधियों, कोचों और अन्य जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने, प्रेरित करने और मार्गदर्शन हेतु वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल पूरे राष्ट्रीय टूर्नामेंट में मौजूद रहेंगे। नीलेश शेलार अध्यक्ष, किकबॉक्सिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन, महाराष्ट्र, संतोष अग्रवाल के नेतृत्व में वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में पूरे कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। पूरे आयोजन की व्यवस्था सभी कोविड -19 सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए आयोजित की जा रही है। सभी प्रतिभागी इस संबंध में सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड 19 के सभी दिशा-निर्देशों, सलाह और प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे। यह टूर्नामेंट सभी प्रतिभागियों के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करने और उनकी क्षमता का एहसास करने के लिए एक मंच है; और भविष्य की सभी घटनाओं, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों के लिए अपने रास्ते की रणनीति बनाएं। वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन पूरे भारत के सभी संबंधित खिलाड़ियों, रेफरी, कोचों और अधिकारियों को इस आयोजन में भाग लेने और इस चैंपियनशिप से जोड़ने के लिए गर्मजोशी के साथ आमंत्रित कर रहा है। यहां यह उल्लेख करना महत्वपूर्ण है कि इस आयोजन को आगामी वाको वर्ल्ड कैडेट्स एंड जूनियर्स किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए चयन का पहला चरण भी माना जाएगा जो अगले साल आयरलैंड में होने जा रहा है। उक्त जानकारी किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष मास्टर सईद आलम ने दी ।