2100 करोड़ से बदलेगी वाराणसी की तस्वीर: पीएम मोदी
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने 2100 करोड़ की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही करखियांव में 870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए 22 प्रोजेक्टों का लोकार्पण किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत महादेव को याद करके की. पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन वाराणसी के किसानों और पशुपालकों के लिए बड़ा दिन है.पीएम मोदी ने इस दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भी याद किया. मोदी ने कहा कि हमारे यहां गाय और गोबर धन की बात करने को कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है. गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है हमारे लिए गाय माता है. गाय का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ लोगों की आजीविका इसी पशुधन से चलती है. भारत हर साल साढ़े आठ लाख करोड़ के दूध का उत्पादन करता है.पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी के लाखों लोगों को उनके घरों के दस्तावेज भी सौंपे गए हैं. 1500 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. इन योजनाओं से वाराणसी की तस्वीर बदल जाएगी. पीएम ने कहा कि एक जमाना था कि हमारे आंगन में मवेशियों की मौजूदगी सम्पन्नता की पहचान थी. हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है कि गाय मेरे चारों और रहे, और मैं गायों के बीच निवास करूं.पीएम मोदी ने कहा कि हमने डेयरी सेक्टर के लिए कामधेनू आयोग का गठन किया और पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा है. पशुओं के चारे और घर पर इलाज के लिए भी सरकार ने देशव्यापी अभियान चलाया है. पशुओं में खुरपका और मुंहपका से निजात के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. ये सभी टीके सरकार ने मुफ्त लगवाए हैं.