कोविड टीकाकरण महाअभियान में शाम पांच बजे तक 15200 व्यक्तियो का हुआ टीकाकरण




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। मध्यप्रदेश शासन के मंशानुसार एवं कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देशन में कोरोना वैक्सीन के पहले एवं दूसरे डोज का टीकाकरण  जिले की सभी ग्राम पंचायतो एवं नगर निगम के सभी वार्डो में टीकाकरण हेतु बनाये गये 360 केन्द्रो मे उपस्थित अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर टीकाकरण अभियान को  उत्साह के साथ निर्धारित समय पर प्रारंभ किया गया। टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन की दोनो डोज लगवाने हेतु जन प्रतिनिधियो सहित सामाजेवी, धर्म गुरूओ के साथ साथ जन अभियान परिषद के वालेटियरो के द्वारा अपने अपने क्षेत्रो में टीकाकरण कराने हेतु नागरिको को प्रेरित किया गया। साथ ही कलेक्टर श्री  राजीव रंजन मीना के द्वारा पूरे दिन कई टीकाकरण केन्द्रो का भ्रमण कर टीकाकरण कार्य मे लगे नोडल अधिकारियो सहित उनके टीम को निर्धारित लंक्ष्य के अनुसार टीकाकरण कराये जाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये गये।

विदित हो कि कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले मे टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित कर सभी उपखण्ड अधिकारियो को आवाश्यक निर्देश दिये गये थे। कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियो, नोडल अधिकारियो को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण कराये जाने हेतु अपने अपने क्षेत्रो मे व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराकर आम लोगो को अपना टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किये जाने का निर्देश दिया गया था। साथ ही स्वयं भी समय समय पर बैठक आयोजित कर धर्मगुरूओ, जन प्रतिनिधियो, व्यापारियो, सहित आम लोगो से टीकाकरण कराने की अपील की जा रही थी की कोरोना महामारी से बचाव एवं तीसरी लहर को रोकने का एक मात्र उपाय कोविड वैक्सीन का टीका है महाअभियान के दौरान जिनका पहला डोज पूरा हो चुका वे दूसरे डोज का टीका लगवाये तथा जिन व्यक्तियो के द्वारा अभी तक अपना  टीकाकरण नही कराया गया वे अपना टीकाकरण कराये। जिसके तहत आज टीकाकरण  केन्द्रो मे सुबह से नागरिको ने लाईन मे लगकर अपना टीकाकरण कराया । समाचार जारी करने के समय सायं 5 बजे तक टीकाकरण अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिलें में 15200 व्यक्तियो का टीकाकरण किया जा चुका था तथा कुछ केन्द्रो मे भी टीकाकरण कार्य जारी है।