भारत ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराकर रच दिया इतिहास

 

सेंचुरियन। भारतीय टीम ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले को 113 रनों से जीत लिया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जिसे सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित किया। पहली पारी में केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली। जबकि मयंक अग्रवाल ने 60 रन बनाए थे। इसके अलावा रहाणे 48, कोहली 35 रन बना पाने में कामयाब हुए थे। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 327 रन बनाए। 

साउथ अफ्रीका पहली पारी में 197 रन पर ही ढेर हो गई। वहीं भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 174 रन बनाए। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी। पांचवें और आखिरी दिन भारतीय टीम ने मुकाबले को 113 रनों से जीत लिया। यह पहली बार है जब भारतीय टीम ने सेंचुरियन में मुकाबला जीता है। इसी के साथ ही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहली पारी में साउथ अफ्रीका के पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर मुकाबले में बढ़त बना ली थी। उन्होंने पहली पारी में 16 ओवर में 44 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। जबकि दूसरी पारी में एक विकेट चटका पाने में कामयाब हुए। वहीं बाकी गेंदबाजों की बात की जाए तो पैर मुड़ जाने के बावजूद जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने दोनों पारियों में कुल 5 विकेट हासिल किए।