सड़क दुर्घटना में मृत छात्र की माँ ने लगायी कलेक्टर से गुहार




एक माह बाद भी नहीं मिली सहायता राशि व नौकरी




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। लगभग एक माह पूर्व देवसर स्थित नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में छात्र नीरज प्रजापति की मौत हो गयी थी। छात्र की मृत्यु के पश्चत पहुंचे उपखण्ड अधिकारी देवसर द्वारा एक लाख रूपये की सहायता राशि व नौकरी प्रदान की जायेगी परन्तु एक माह बीत जाने के बाद भी न तो नौकरी मिली और ना ही सहायता राशि। थक हारकर मृतक की माँ ने कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर फरियाद लगायी है। 

आपको बता दें कि वे ढँका जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जन समस्याओं के लिए लगाए गए जनसुनवाई में ग्राम पंचायत मटिहनी निवासी पूनम प्रजापति ने पहुँच कर आवेदन देते हुए बताया कि मेरे पुत्र नीरज प्रजापति देवसर विद्यालय में अध्ययन करता था और विद्यालय से आते समय रोड पर हाइवा से एक्सीडेंट हो गया जिससे मेरे बेटे की मृत्यु हो गई साथ ही उसने बताया कि उपखंड अधिकारी देवसर के द्वारा मौक़ा स्थल पर पहुँच कर मृतक के माता को आश्वासन दिया गया कि आपको 1, लाख रुपये व नौकरी दिया जाएगा लेकिन आज एक माह बीत जाने के बावजूद भी न ही मृतक के पिता को पैसा मिला और न ही नौकरी नहीं दिया गया मृतक के पिता देवसर कार्यालय में जाते हैं तो उन को भगा दिया जाता है और टालमटोल किया जा रहा है। पीड़ित महिला ने बताया कि इस संबंध आज़ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर महोदय से अनुरोध किया है कि हमारे आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मेरे परिवार को सहायता राशि वह नौकरी दिलायी जाए जिससे मुझे हो रही समस्याओं से निजात मिल सके।