ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल वैढन में नवनियुक्त प्रिंसिपल श्रीमती बिंदु श्रीवास्तव का स्कूल प्रबंधन एवं बच्चों ने किया भव्य स्वागत





काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के शिक्षा में अग्रणी सीबीएसई से संबद्धता ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल में नई प्रिंसिपल श्रीमती बिंदु श्रीवास्तव की नियुक्ति पश्चात प्रथम आगमन पर  स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर और नृत्य द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया ढ्ढ इस अवसर पर स्कूल के संचालक जम्मू बैग द्वारा श्रीमती बिंदु श्रीवास्तव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। नवनियुक्त प्राचार्य श्रीमती बिंदु श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के उद्देश्य अनुसार बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु मैं प्राथमिकता के साथ कटिबद्ध हूं। जहां बेहतर शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां सहित अन्य विशेष गतिविधियों जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अहम भूमिका निर्वहन करता है उस पर प्रमुखता के साथ विशेष ध्यान देकर एक मंच प्रदान कर बच्चों का प्रतिभा तराशा जाएगा।विदित हो कि श्रीमती श्रीवास्तव का इस क्षेत्र में लगभग 20 वर्षों का अनुभव है श्रीमती श्रीवास्तव का विगत वर्ष पूर्व क्षेत्र  में स्थित प्रमुख निजी कॉलेज मे प्राचार्य के रूप में कार्य कार्य करने का अनुभव रहा है वहीं श्रीमती श्रीवास्तव महाराष्ट्र में प्राचार्य के रूप में कार्य करने का अनुभव रहा है। निश्चित तौर पर विद्यालय के बच्चों को उपरोक्त अनुभव का लाभ मिलेगा जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास प्रमुखता से होगा।इस अवसर पर स्कूल के संचालक जम्मू बैग, उनकी धर्मपत्नी वहीदा अख्तर, पुत्री आरिफा अली और स्कूल के समस्त टीचर्स, स्टाफ, छात्र-छात्राओं का उल्लेखनीय उपस्थिति रही है।