ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल में देव दीपावली पर दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बच्चों ने नन्हे हाथों से दीप सज्जा कर दिखायी अपनी प्रतिभा काल चिंतन कार्यालय वैढ़न,सिंगरौली। ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल वैढन में दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती बिंदु श्रीवास्तव के देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से कक्षा 1 से कक्षा 9 तक के छात्रों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता देव दीपावली के उपलक्ष्य में आयोजित की गई।  इस प्रतियोगिता में बच्चों ने दीया को विभिन्न डिजाइनों में सजाकर प्रस्तुत किया गया जो कि बहुत ही सुंदर प्रतीत हो रहा था और मनमोहक था ।  कक्षा 1 से कक्षा 4 तक के बच्चों ने दीया को सुसज्जित रूप से सजाया जबकि कक्षा 5 से कक्षा 7 तक के बच्चों ने दीया के साथ थाल को भी सजाया, वही कक्षा 8 एवं कक्षा 9 के बच्चों ने दीया का प्रयोग करके वॉल हैंगिंग, कलश, सीनरी आदि बनाया ।  सभी बच्चों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया।  स्कूल की प्राचार्या श्रीमती बिंदु श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल द्वारा समय-समय पर विशिष्ट त्योहारों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन की जाती है ताकि बच्चों का शैक्षणिक स्तर के साथ साथ बौद्धिक विकास भी हो सके। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने पर बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा।