वोटर हेल्प लाईन के माध्यम से घर बैठे जोड़वा सकते हैं मतदाता सूची में नाम


काल चितंन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण 2022 के अतर्गत एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 1 नवम्बर 2021 के उपरांत दावे आपंत्तिया दर्ज कराने की अवधि दिनांक 30 नवम्बर 2021 तक है इस संबंध में जिले के संभी बीएलओ अपने अपने मतदान क्षेत्रो के ऐसे व्यक्ति जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले है उनका नाम मतदाता सूची मे जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।आयोग द्वारा मतदाताओ की सुविधा के लिए व्हीएचए वोटर हेल्प लाईन के माध्यम से नवीन नाम जोड़ने संशोधन करने नाम हटाने के लिए एप लांच किया गया है। मतदाता इस एप के माध्यम से सरलता पूर्वक नऐ नाम जोड़ने संषोधन करने नाम हटाने आदि हेतु फर्म घर पर ही भर सकते है। यदि कोई मतदाता ऐसा नही कर पाता तो अपने मतदान क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम कटाने, नाम संशोधन कराने के संबंध में चाहे गये अभिलेख यथा आधार कार्ड, राषन कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस किसान कार्ड की छाया प्रति उपलंब्ध करा सकते है। वही बीएलओ अपने गरूण एप के माध्यम से नाम जोड़ने संशोधन करने, नाम काटने की कार्यवही करेगे।