जहर की ऑनलाइन डिलीवरी: अमेजन कंपनी पर होगी एफआईआर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया आदेश



इंदौर. इंदौर में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. ऑनलाइन जहर मंगाकर छात्र के सुसाइड करने के बाद अब सरकार कंपनी के खिलाफ ये सख्त कार्रवाई करने जा रही है. इंदौर पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमेजन कंपनी के खिलाफ स्नढ्ढक्र दर्ज करने का आदेश दे दिया. ये कंपनी बिना परमिशन बिना त्रस्ञ्ज नंबर के कैसे काम कर रही है, इसकी जांच भी की जाएगी. कंपनी पर जहर के अलावा चरस-गांजे और हथियारों की डिलीवरी जैसे गंभीर आरोप हैं. प्रदेश सरकार ई-कॉमर्स साइट्स पर लगाम लगाने के लिए एक नीति भी तैयार कर रही है.इंदौर में अमेजन कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी.दरअसल एक व्यक्ति ने अपने बेटे की मौत के बाद अमेजन कंपनी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. आज इंदौर पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी ये परिवार मिला. उसके बाद गृह मंत्री ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए.

मृतक छात्र के पिता का कहना है उसके बेटे ने ई कॉमर्स कंपनी अमेजन से सल्फास मंगाकर खा लिया था. इससे उसकी मौत हो गई थी. इसलिए ऐसी जहर बेचने वाली कंपनियों पर तत्काल प्रतिबंध लगना चाहिए. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा मध्यप्रदेश सरकार ई कॉमर्स साइट्स कंपनियों पर लगाम लगाने के लिए एक नीति तैयार करेगी और इस ड्राफ्ट को जल्द केंद्र सरकार के पास भेजेगी.इंदौर में जहर सप्लाई के केस में अमेजन के अधिकारियों को नोटिस देकर तलब करने को कहा गया है. यदि वे नहीं आते हैं, तो पुलिस अपने तरीके से उन्हें यहां लाएगी. मंत्री ने कहा ऐसे कैसे कोई हथियार,गांजा और जहर सप्लाई कर सकता है. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसे रोकना हमारी प्राथमिकता है. इसलिए सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेगी.