कुयें में गिरने से चार वर्षीय बालिका की मौत



काल चिंतन संवाददाता,

बड़गड़,सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के जोगियानी गांव में एक चार वर्षीय बालिका खेलते खेलते कूंएं में गिर गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची माड़ा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण कराया तथा परिजनों को सौंप दिया। बालिका के निधन से घर में मातम छाया हुआ है। 

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब ८.३० पर उमेश कुमार पाण्डेय अपने घर के पास लगी आलू की फसल की सिंचाई कर रहे थे। पास में ही उनकी बच्ची राधा पाण्डेय पिता उमेश कुमार पाण्डेय उम्र ०४ वर्ष खेल रही थी। बच्ची खेलते खेलते कुआं के पास चली गयी तथा कुयें में गिर गयी। कुयें में गिरने की आवाज सुनाई देने पर उसके पिता कुयें में कूद गये जबकि बच्ची कुयें में नहीं मिली। हो हल्ला सुनकर पड़ोस के लोग पहुंच गये। कुयें में जब लोहे का कांटा डाला गया तब बच्ची की शर्ट उसमें फंसी और बच्ची पानी से ऊपर पहुंची और उसे कुयें से बाहर निकाला गया। जब तक बच्ची को बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों द्वारा घटना की सूचना माड़ा थाने में दी गयी। सूचना पर पहुंची माड़ा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। घर की लाडली बच्ची की कुयें में गिरकर मौत हो जाने से परिवार में गम का माहौल कायम हो गया है माँ-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।