नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उपचुनाव में जीत के बाद बुधवार को पहली बार दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बैठक के बाद सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ राज्य से संबंधित कई मुद्दों को उठाया, जिसमें सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र का विवादास्पद विस्तार भी शामिल है।
बातचीत के बाद ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने पीएम से मांग की है कि कोरोना पर पॉलिसी बने। इसके साथ ही जूट इंडस्ट्रीज में एमएसपी लागू करने की भी केंद्र से मांग की। ममता बनर्जी ने पीएम मादी से अपील करते हुए कहा कि राजनीतिक विचारधारा भले अलग हो, लेकिन राज्य और केंद्र का संबंध खराबब न हो। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को अप्रैल माह में बंगाल में होने वाले बंगाल बिजनेस समिट में आने का न्यौता भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने त्रिपुरा हिंसा पर भी पीएम से बात की।