अपहृत नाबालिग से जबरन रचायी जा रही थी शादी



लड़की के पिता ने रोका, पहुंचाया थाने, थाने से नाबालिग फिर लापता

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के कोयलखूंथ गांव निवासी गिरेलाल शाह पिता छोटू  शाह ने पुलिसअधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी की उसकी १७ वर्षीय नाबालिग पुत्री  को  गांव के ही यशवंत शाह ने बहला फुसला कर भगा लिया है। इस संबंध में माड़ा थाने में जुबानी शिकायत १२/११/२१ को दर्ज करायी गयी। जब माड़ा थाने के मुंशी श्री वर्मा ने यशवंत को फोन लगाया तो उसने कहा कि अगले दिन सुबह मैं लड़की को लेकर वापस आ जाऊंगा। १३ नवम्बर को पता चला कि आरोपी  ज्वालामुखी मंदिर में जाकर पीड़ित की लड़की से शादी कर रहा है। ज्वालामुखी मंदिर  में जब गिरेलाल शाह तथा चन्द्रिका शाह, सुरेन्द्र कुमार शाह, ज्वालामुखी मंदिर में पहुंचे तब देखा गया कि वहां रामदास शाह, सिद्ध नाथ शाह, रामजियावन शाह एवं रमादास शाह की लड़की रेनू शाह ग्राम जरहा, बड़का शाह, अम्बीका शाह माजूद थे उक्त सभी लोग नाबालिग बालिका के साथ यशवंत शाह की शादी करवा रहे थे। शादी का विरोध करने पर गिरेलाल शाह के साथ मारपीट की गयी। गिरेलाल शाह ने बताया कि इस कृत्य के बाद वह अपनी लड़की को लेकर थाना माड़ा पहुंचे। माड़ा थाना की पुलिस ने कहा कि इस मामले में वहां शादी करवा रहे सभी व्यक्तियों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। दो दिनों बाद जब रिपोर्ट की कॉपी मिली तब पता चला कि इसमें सभी आरोपियों के नाम नहीं है। गिरेलाल शाह ने आरोप लगाया है कि माड़ा पुलिस ने सुविधा शुल्क लेकर अपने हिसाब से केस दर्ज किया है। पीड़ित ने कहा कि माड़ा पुलिस ने १५ नवंंंंंंंंंंंबर बयान दर्ज कराने के लिए उसकी बेटी  को पुलिस थाने ले गयी तब से उसकी लड़की का पता नहीं है। पीड़ित गिरेलाल शाह ने जबरन नाबालिग लड़की की शादी कराये जाने के मामले में आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की पुलिस अधीक्षक से मांग किया है।