कोरोना ने बढ़ाई सरकार की चिंता, लोगों को जागरूक करने खुद सड़क पर उतरेंगे सीएम



भोपाल। मध्यप्रदेश में अचानक बढ़ते कोरोना मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, राज्य में आज मंगलवार को 20 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसमें अकेले भोपाल के 14 मामले शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कुल एक्टिव केस 110 के पार पहुंच गए हैं। राज्य में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना के ग्राफ को देखने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक करके कई निर्देश जारी किए हैं। 

बुलाई क्राइसिस कमेटी की बैठक: सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद बुधवार को जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए सीएम खुद सड़क पर उतरेंगे। आज हुई सीएम की बैठक में कैबिनेट मंत्री सारंग और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी सहित सीएस और अन्य अफसर मौजूद रहे।

एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 119: अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना  के 20 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 14 भोपाल से और 5 इंदौर से हैं। इसके अलावा वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 119 पहुंच गई है। 

50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल : कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के सामने आने के लिए राज्य सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। एक बार फिर से सरकार ने स्कूलों को 50प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया है।