समाज कल्याण राज्य मंत्री ने बुथ सत्यापन कार्यक्रम में बी.एल.ओ. को दिया आवश्यक निर्देश





चोपन । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का रविवार को नगर पंचायत अंतर्गत हिल कालोनी स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में बूथ सत्यापन कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में  बूथ संख्या ९० ,९१ ,९२, ९३, ९४ में सभी वोटरों का मतदाता सत्यापन  किया गया इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़  ने बीएलओ को हिदायत देते हुए कहा कि  मतदान से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे,वहीं इस बात का भी ख्याल रहे कि किसी भी दसा में फर्जी वोटरों का नाम जोड़ा नहीं जायेगा केवल वैध वोटरों का ही नाम जोड़ा जायेगा। जिनके नाम में त्रुति है वे सुधार के लिए आवेदन कर दे।और अन्य व्यक्ति भी मतदाता सूची का अवलोकन करें और सुनिश्चित कर लें कि कहीं उनका नाम छूटा तो नही है।इस मौके पर लेखपाल अमित सिंह,बीएलओ आशा देवी,तारा देवी, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सत्यप्रकाश तिवारी,बिट्टू सिंह,मनोज सिंह सोलंकी,इत्यादि लोग मौजूद रहे।