हाईस्कूल मलगोटोला प्राचार्य द्वारा छात्रों को नहीं दिया जा रहा सम्बल योजना का लाभ

 




 सीएम हेल्पलाईन में शिकायत से खिन्न प्राचार्य छात्रों को करते हैं प्रताड़ित


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। संकुल केन्द्र कुम्हिया के शासकीय हाईस्कूल मलगो टोला प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बल योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। छात्रों द्वारा जब इस संबंध में सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज करायी गयी तो प्राचार्य द्वारा उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। उक्त आरोप कलेक्टर की जनसनुवाई में पहुंचे दर्जनों छात्र-छात्राओं तथा अविभावकों द्वारा लगाया गया है। 

जनसुनवाई में पहुंचे छात्रों ने कहा कि  हम सभी नौवीं एवं दसवी के छात्र छात्राएँ हैं। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार योजनान्तर्गत सम्बल योजना का लाभ शासकीय हाई स्कूल मलगोटोला के प्रभारी प्राचार्य बच्चों को नहीं दे रहे हैं। छात्राओं ने बताया कि सभी परीक्षाओं के शुल्क लिए जा रहे हैं  जिसमं परीक्षा शुल्क एक हज़ार रुपया प्रति छात्र, नामांकन फ़ॉर्म के 350 रुपया प्रति छात्र एवं दिव्यांग छात्र छात्राओं का भी शुल्क लिय जा रहा है। जबकि मध्य प्रदेश सरकार ने इन शुल्कों को माफ़ किया है । स्कूल में अध्ययनरत छात्रों ने बताया कि  25 बच्चों ने सीएम  हेल्पलाइन में शिकायत किया है। शिकायत बंद कराने को लेकर हम सबको प्राचार्य द्वारा परेशान किया जा रहा है। साथ ही बच्चों ने बताया कि कक्षा में जाकर प्राचार्य द्वारा हम सब को मारते डाटते एवं मानसिक प्रताड़ना करते है साथ ही बच्चों ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट में फ़ेल करने को लेकर प्राचार्य द्वारा धमकाया भी जाता है जिससे हमारी पढ़ाई अत्याधिक कमज़ोर होती जा रही है। छात्र-छात्राओं तथा अविभावकों ने कलेक्टर राजीव रंजन मीणा को आवेदन सौंपते हुए आग्रह किया कि उक्त विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए विद्यालय से हटाया जाए जिससे अवरुद्ध हुई हमारी पढ़ाई सुचारु रूप से संचालित हो सके।