थाना विन्ध्यनगर में आयोजित हुआ जनसंवाद
आम जनता को बैंक फ्राड से बचने की दी गयी समझाईश
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाने में सीएसपी देवेश पाठक व नगर निरीक्षक यूपी सिंह की मौजूदगी में आज जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आम नागरिकों को चिटफंड कंपनियों एवं बैंक फ्राड से बचने हेतु टीआई यूपी सिंह एवं सीएसपी देवेश पाठक ने हिदायत दी। इस मौके पर मौजूद शहर वासियों को टीआई श्री सिंह ने कहा कि एटीएम में ज्यादा राशि न रखें एटीएम में रखा आपका रुपया सुरक्षित रखने आप को सतर्क रहना है।
श्री सिंह ने बताया कि बदमाशों ने फ्राड करने के एक से बढ़ कर एक तरीके इजात कर लिया है पिछले कुछ वर्षों से आई शिकायतों एवं दर्ज अपराधों की विवेचना में नई नई तरकीबें देखने को मिली है जिससे लोगों के खून पसीने से कमाए गए रुपए चंद क्षणों में ही बदमाश लोग पार कर देते हैं जिन्हें तलाशने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। उन्होंने बताया आपको स्वयं सतर्क रहना चाहिए किसी अनजान आदमी को अपना कोड नंबर एटीएम नंबर ना दें तथा कम से कम राशि एटीएम में रखें। भले ही विलंब हो बैंक में जाकर ही बड़ी रकम का लेनदेन करें। इसके पूर्व सीएसपी देवेश पाठक ने कहा कि 2 गुना 4 गुना का लालच देकर लोगों की मोटी रकम लेकर भागने वाली तमाम चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध शिकायतें दर्ज है उनकी तलाश जारी है। कई कंपनियों के डायरेक्टर जेल में हैं इनसे बचने का प्रयास करें इनके पास कोई व्यवस्था नहीं है जिसमें आपकी राशि को साल 2 साल में दो तीन गुणा कर सकें। इस मौके पर बड़ी संख्या में नगरवासी एवं पत्रकार, गणमान्य नागरिक व पुलिस अफसर मौजूद रहे।