अम्बेडकर चौक पर केक काटकर नाजी संघ ने मनाया संविधान दिवस



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। संविधान दिवस के अवसर पर वैढ़न स्थित अम्बेडकर चौक पर डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर केक काटकर मिठाई वितरित कर नाजी/जयस युवा संघ के द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। आज के ही दिन हमारे देश मे संविधान लागू हुआ था जिसमे सभी देशवासियों के लिए एक कानून बना था सभी समुदायों एवं जाति को बराबर का अधिकार प्राप्त हुआ था,साथ ही आज ही के दिन आम आदमी पार्टी का औपचारिक रूप से गठन हुआ था ।