कोतवाली वैढ़न में आयोजित हुआ जनजागरूकता शिविर





बैंक फ्राड, चिटफंड कंपनियों के झांसे में न आने की दी गयी सलाह


वैढ़न,सिंगरौली। आम जन को ठगी के प्रति सचेत करने के लिए कोतवाली परिसर में आज दोपहर जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीएसपी देवेश पाठक, निरीक्षक अरूण पाण्डेय द्वारा उपस्थित लोगों को बैंक फ्राड तथा चिटफंड कंपनियों के झांसे में न आने की हिदायत दी गयी। 

कार्यक्रम में उपस्थित लगभग तीन सौ लोगों को सम्बोधित करते हुये कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय ने कहा कि  एटीएम में ज्यादा से ज्यादा राशि न रखें अधिकतम 50 हजार ही रखें एटीएम एटीएम में रखा आपका रुपया सुरक्षित नहीं है। श्री पांडेय ने बताया कि बदमाशों ने फ्राड करने के एक से बढ़ कर एक तरीके इजात कर लिये हैं पिछले कुछ वर्षों से आई शिकायतों एवं दर्ज अपराधों की विवेचना में नई नई तरकीबें देखने को मिली है जिससे लोगों के खून पसीने से कमाए गए रुपए क्षण भर में ही बदमाश पार कर देते हैं। जिन्हें तलाशने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।               उन्होंने बताया आपको स्वयं सतर्क रहना चाहिए।  किसी अनजान आदमी को अपना कोड नंबर एटीएम नंबर ना दें तथा कम से कम राशि एटीएम में रखें भले ही विलंब हो बैंक में जाकर ही बड़ी रकम का लेनदेन करें। 

इसके पूर्व सीएसपी देवेश पाठक ने कहा कि 2 गुना 4 गुना का लालच देकर लोगों कि मोटी रकम लेकर भागने वाली तमाम चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध शिकायतें दर्ज है उनकी तलाश जारी है। कई कंपनियों के डायरेक्टर जेल में हैं इनसे बचने का प्रयास करें। इनके पास कोई व्यवस्था नहीं है जिसमें आपकी राशि को साल 2 साल में दो तीन गुणा कर सकें।            इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनिवास शाह, एसआई महेंद्र सिंह, अखिलेश अग्निहोत्री,  सुरेंद्र यादव, संदीप नामदेेव, रामजी शर्मा व बड़ी संख्या में नगरवासी एवं पत्रकार पुलिस अफसर मौजूद रहे।