महाविद्यालयो में नियुक्त कैम्पस एम्बेसडर के माध्यम से वोटर हेल्प लाईन एप का व्यापक प्रचार प्रसार कराये: कलेक्टर



 सिंगरौली ।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना ने प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय एवं जिले मे स्थापित अशासकीय महाविद्यालयो के प्राचार्यो को इस आशय के निर्देश दिये  है कि महाविद्यालयो मे नियुक्त कैम्पस एम्बेसडर के माध्यम से वोटर हेल्प लाईन एप का व्यापक प्रचार प्रसार कराये तथा समस्त छात्र छात्राओ के मोबाईल में वोटर हेल्प लाईन एप डाउनलोड कर व्हीएचए  का अधिक से अधिक उपयोग कर नवीन छात्र छात्रा जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है उन्हें इस एप के माध्यम से 30 नवम्बर 2021 तक अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु प्रेरित करे। वही सभी जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को भी इस आषय के निर्देश दिये गये है कि समस्त ग्राम पंचायतो के रोजगार सहायक एवं सचिवो के माध्यम से मतदाताओ के वोटर हेल्प लाईन एप डाउनलोड कर व्हीएचए के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने काटने वा सुधार करने के लिए ऑन लाईन फार्म भरे जाने हेतु जागरूक करना सुनिश्चित कराये।