ब्लाक प्रमुख ने बूथ सत्यापन का किया स्थलीय निरीक्षण



 निरीक्षण के दरमियान दिए आवश्यक दिशा निर्देश 18 वर्ष के पात्र कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित ना रहे। 

चोपन। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का ब्लाक प्रमुख लीला देवी गौड़ ने जायजा लिया। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने का निर्देश दिया। ब्लाक प्रमुख के निरीक्षण में सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित मिले।

ब्लाक प्रमुख ने नगर पंचायत चोपन क्षेत्र के रेल कर्मचारी विद्यालय के बूथ संख्या 83,84,85 और 86 पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मौजूद बीएलओ और नगर के लोगों से कहा कि मतदान से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे, इस बात का विशेष ख्याल रखें। जिनके नाम में त्रुटि है, वे सुधार के लिए आवेदन कर दें। अन्य लोग भी मतदाता सूची का अवलोकन करें और सुनिश्चित कर लें कि कहीं उनका नाम छूटा तो नहीं है। इस दौरान बी एल ओ गीता देवी,मधु,अनिता देवी और विशाल मौजूद रहे।