अमृत महोत्सव के अंतर्गत निकाली गयी बाइक रैली तिरंगा यात्रा






आजादी के  अमृत महोत्सव: निकाली तिरंगा यात्रा।

शक्तिनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 30/11/2021 दिन मंगलवार को खड़िया बाजार हनुमान मंदिर से कोटा-पीडब्ल्यूडी मोड-बस स्टैंड शक्तिनगर होते हुए अंबेडकरनगर तक बाइक रैली तिरंगा यात्रा निकाला गया। आदि शक्ति पीठ मां ज्वालामुखी मंदिर परिसर में भारत माता की भव्य आरती व पूजन कर तिरंगा यात्रा का समापन किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने तिरंगा पकड़कर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए वंदे मातरम का जयघोष किया । अमृत महोत्सव आयोजन समिति सदस्य सनी शरण ने कहा कि देश की आजादी में प्राण न्योछावर करने वाले बड़ी संख्या में शहीद अभी भी गुमनामी में है। उन्होंने कहा कि जिले के नगर के सभी बस्तियों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत निकाली गई तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से सच्चिदानंद सिंह, श्रीमती पानपती देवी, अमरजीत सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनिल चतुर्वेदी, खुशहाल सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव, अमरप्रकाश, रामक्लेश साहू, संत कुमार, पवन सोनी,छट्टीलाल केशरवानी,अमित, करण कुमार, संजीव जायसवाल, भारत भूषण अग्रवाल, सुशील तिवारी, गुप्तेश्वर सोनी सहित भारी संख्या में नगर के समाजसेवी व देश भक्त उपस्थित रहे।

इस बाइक रैली तिरंगा यात्रा को सकुसल संपन्न कराने में शक्तिनगर थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्र स्वयं अपनी टीम को लेकर शुरु से संपन्न होने तक मौजूद रहे जिससे  तिरंगा यात्रा में किसी भी तरह की परेसानी नहीं आयी |  

युवा पत्रकार यश राज गुप्ता ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आजादी को लेकर है | भारत को गुलामी की जंजीरों से आजादी मिली थी लेकिन हम ये कभी नहीं भूल सकते कि ये आजादी हमें यूं ही नहीं मिली थी, बल्कि इसके लिए इस मातृभूमि के लाखों अमर सपूतों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी थी और तब कहीं जाकर हमें अंग्रजों की गुलामी वाली जंजीरों से आजादी मिली थी। और हम सभी  देशवासियों  को आजादी के अमृत महोत्सव को हर साल इसी तरह तिरंगा रैली यात्रा निकाल कर देशवासियों तक पहुचाना चाहिए  जिससे  तिरंगा  यात्रा देश के कोने-कोने तक पहुचाने में मदत मिले और लोग जाने की जिन क्रांतिकारियों को अंग्रेजों ने फांसी दी, गोलियां मारीं वह कौन थे।