छत्रीय समाज की महिलाओं पर दिये गये विवादित बयान से आक्रोशित करणी सेना ने मंत्री बिसाहूलाल का किया पुतला दहन




करणी सेना सिंगरौली ने जिले के समस्त थानों में प्रकरण दर्ज करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। आज दिनांक 26 नवम्बर 2021 को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सिंगरौली ने विगत दिवस खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री व अनुपपुर विधायक बिसाहूलाल द्वारा क्षत्रिय समाज के ऊपर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में जिले के समस्त थानों में उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने के पक्ष में आवेदन प्रस्तुत किया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने कहा कि इस प्रकार की संकीर्ण मानसिकता रखने वाले व्यक्ति को विधानसभा में बैठने का ककी अधिकार नही। उन्होने अपने इस बयान से पूरी विधानसभा को कलंकित करने का कार्य किया है और राजपूत समाज की भावनाएं आहत करने का कार्य किया है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मानती है के ऐसे बयानों से न सिर्फ दो समाजो के मध्य व्याप्त समरसता बिगड़ती है अपितु राष्ट्रीय एकता भी बाधित होती है। उनका यह बयान विशेष वर्ग के प्रति व्यापत विद्यमान ज़हर को दर्शाता है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने महामहिम राज्यपाल को भी आवेदन प्रस्तुत कर विषय की गंभीरता को संज्ञान में लेने और उचित कार्यवाही करने का निवेदन प्रस्तुत किया है। करणी सेना में विधानसभा अध्यक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा को भी आवेदन प्रस्तुत कर बिसाहूलाल की विधानसभा सदस्यता शून्य करने का आग्रह किया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री को आवेदन प्रस्तुत कर उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही करने का आग्रह किया है।आवेदन प्रस्तुत करने के उपरांत करणी सैनिक अपने रीवा संभाग अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में माज़न मोड़ एकत्रित होकर मंत्री बिसाहूलाल का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज किया।बैढ़न, विन्ध्यनगर, नवानगर में जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह के नेतृत्व आवेदन प्रस्तुत किया गया।बरगवां प्रशांत सिंह जी के नेतृत्व में, चितरंगी विकाश सिंह के नेतृत्व में, माड़ा सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में, सरई के.एल. सिंह के नेतृत्व में आवेदन प्रस्तुत किया गया। विरोध प्रदर्शन में संभाग रीवा अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, संगठन मंत्री योगेश सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष सतीश सिंह, संयोजक अनिल सिंह, सिंगरौली जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, जिला संरक्षक अजय सिंह चंदेल,कार्यकारी अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, संगठन मंत्री विवेक सिंह बघेल, संयोजक नवीन सिंह, महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह, महामंत्री प्रवीण सिंह,उपाध्यक्ष रणवीर सिंह, ब्रिज भूषण सिंह,मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह गहरवार, कोषाध्यक्ष नर्वदा सिंह चंदेल, तहसील सिंगरौली अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल सिंह, संगठन मंत्री पंकज सिंह, कोषध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, कमल नारायण सिंह, विक्रांत सिंह, नागेंद्र सिंह, विश्वजीत सिंह, आशुतोष सिंह, संजू सिंह, राणा प्रताप सिंह सैकड़ो करणी सैनिक उपस्थित रहे।