भगवती मानव कल्याण संगठन के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने शराब व्यवसायी पर किया जालेवा हमला, संदिग्ध हिरासत में




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध शराब के धंधों को बंद कराने तथा कारोबारियों को गिरफ्तार कराने के लिए प्रसिद्ध समाजिक संगठन भगवती मानव कल्याण संगठन के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने अति उत्साह में आकर बरगवां के शराब व्यवसायी की जमकर धुनाई कर दी।  मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम भगवती मानव संस्थान संगठन के सदस्य एवं जिला पदाधिकारी प्रेम सागर गुप्ता के नेतृत्व में ग्राम बड़ोखर में एक आरती का आयोजन किया गया था।, इस आरती में संगठन के सदस्य भारी मात्रा में एकत्रित हुए थे। आरती के बाद 25 से 30 की संख्या में संगठन के लोग 2 पिकअप एवं 8-10 मोटरसाइकिल में शराब दुकान जा पहुंचे, जहां उन्होंने उसके मैनेजर बृजेश सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पिटाई कर रहे संगठन के लोगों ने बृजेश सिंह को तब तक मारा जब तक वह अधमरा ना हो गया। सुनने में यह भी आया है कि संगठन की धाक और कानून को जेब में रखने की बात कर वह अपने बाबा शक्तिपुत्र का बखान कर रहे थे। घटना के बाद क्षेत्र में चारों और सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर घायल बृजेश सिंह को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। संगठन के नाम पर आए दिन इस प्रकार की जाने वाली गुंडागर्दी से आम जनता त्रस्त हो चुकी है। अब स्थानीय लोग भी प्रशासन से इन पर कार्यवाही की मांग करते दिख रहे हैं।

बहरहाल इस मामले में पुलिस ने संजीदगी दिखाते हुए तत्परता से कार्यवाही की है। घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के निर्देशन पर एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह द्वारा तत्काल तथ्यों एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, वही कई अन्य की तलाश जारी है। पुलिस अभी इस मामले में नामों का खुलासा नहीं कर रही परंतु सूत्रों की माने तो यह सभी लोग कल देर रात हुई घटना में शामिल थे।