कलेक्टर की जनसुनवाई में १५४ लोगों ने सुनाई फरियाद, कलेक्टर ने अधिकारियों को निराकरण के दिये निर्देश



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सप्ताहिक जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट मे आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न अंचलो से आये हुये 154 लोगो ने अपनी समस्याओ को बातते हुये कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना को अपना आवेदन दिया। कलेक्टर श्री मीना प्राप्त आवेदनो को गंभीरता पूर्वक लेते हुये उपस्थित अधिकारियो को निर्धारित समय सीमा मे आवेदनो का निराकरण करने के निर्देश दिये। आज की जनसुनवाई के दौरान अधिकाश आवेदन एनटीपीसी विन्ध्यनगर द्वारा अधिग्रहित भूमि के भू अर्जन के साथ साथ गरीबी रेखा मे नाम जोड़ने , प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये।

  कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि शासन द्वारा लोगो की समस्याओ के त्वारित निराकरण करने की मंशा से जन सुनवाई का आयोजन किया जाता है इसे पूरी गंभीरता से ले तथा प्राप्त समस्याओ का निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराये। जन सुनवाई मे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, तहसीलदार जीतेन्द बर्मा, जान्हवी शुक्ला, दिव्या सिंह, एलडीएम अमर सिंह सहित सभी विभागो के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।