आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा




वैढ़न,सिंगरौली। शासन की विभिन्न योजनाओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शासकीय कर्मचारी की तरह क्रियान्वित करती हैं। टीकाकरण, पोलियो, जन्म मुत्यु पंजीयन सहित कई तरह के शासकीय कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बखूबी किया जाता है। इसके साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र का नियमित संचालन कर बच्चों तथा महिलाओं का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसके बावजूद इन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया गया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ जिला सिंगरौली द्वारा आज अपनी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर मप्र के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा गया। 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग है कि उन्हे सरकारी कर्मचारी घोषित कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाये। आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्री-प्रायमरी स्कूल में बदलने पर उसमें कार्यरत कार्यकर्ताआं को प्री प्राइमरी टीचर एवं सहायिका को प्री प्राइमरी असिस्टेंट टीचर के शिक्षण के अनुभव पर उनकी शैक्षणिक योग्यता अनुसार प्रशिक्षण देकर पदोन्नत किया जाये। इसके साथ ही उन्होने मांग किया है कि बढ़ी हुयी प्रोत्साहन राशि १५०० रूपये की कटौती विगत शासनकाल में कर दी गयी थी जो अब तक निरंतर जारी है। उनकी मांग है कि बढ़ी हुयी प्रोत्साहन राशि का शीघ्र भुगतान कराया जाये।  सेवा निवृत्ति पर एक लाख, ७५ हजार रूपये की राशि प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी थी किन्तु सेवा निवृत्ति पर यह राशि प्रदान नहीं की जा रही है उसे अविलम्ब प्रदान किया जाये। साथ ही मिनी आंगनवाड़ी केन्दों को पूर्ण आंगनवाड़ी केन्द्र में परिवर्तित किया जाये व आंगनवड़ी कार्यकर्ताओं के बोझ को देखते हुये अन्य कार्यों में ड्यूटी न लगाया जाये। स्थानीय मांगों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल खरीदने के लिए पैसा दिया जाये। वैक्सीनेशन में लगी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं को अलग से राशि भुगतान की जाये। इस दौरान रीता रवानी, संध्या तिवारी सहित तमाम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाएं उपस्थित रहें।